Thursday, May 31, 2018

लेखन - 4. सीखना- शीघ्रता

आप कोई भी विषय कितनी शीघ्रता से सीखसकते हैं यह इन पाँच बातों पर निर्भर करता है--

1. आप किसलिये पढना चाहते हैं-- परीक्षा के लिये, विद्वत्ता के लिये, या केवल उपयोगिता के लिये, पुस्तक लिखने के लिये :) या शोध करने के लिये

2. आप अन्य कार्यों से हटाकर कितना ध्यान इस पर देते हैं-- अन्य स्थान पर मन रखने से पढाई में बहुत अन्तर पड़ता है। अभ्यास पर अधिक समय निकालने से विषय शीघ्र समझ आथा है।

3. आप जिनसे सीख रहे हैं, उनकी पद्धति प्रणाली क्या है-- यदि वो इसे पढाने के पीछे के रहस्यों, सूक्ष्मताओं से परिचित होंगे तो आप को सुकरता से और आप के सुविधानुसार पढा सकते हैं।

4. आप अपने उद्देश्य से कितना आपकी पढाई को जोड पाते हैं-- जो केवल उत्साह के लिये, उत्सुकता के लिये सीखी जाती है, वो अपने जीवन से नहीं जुड पाती है। यदि आप अपने जीवन से उसे सम्बद्ध कर लेतें हैं, तो आप जल्दी ही सीख सकते हैं।

5. आप पर गुरु, भगवान् की कृपा होगी तो सीखने वाली वस्तु सब से जल्दी आप की पकड़ में आजायेगी।

No comments:

Post a Comment